अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप , 6 की मौत ,6 घायल

हिमांचल के शिमला के सुन्नी में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया।दुर्घटना में छह प्रवासी मंजदूरो की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल…

n562212012170170121683873601fc6c3d18edfcc99fca84391e38d4dbe3e572b6c90106c137a4ba5567d8c

हिमांचल के शिमला के सुन्नी में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया।दुर्घटना में छह प्रवासी मंजदूरो की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वह  प्रवासी मजदूर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिले के बॉर्डर पर सुन्नी कस्बे पर पिकअप अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों ने सुन्नी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही 6 लोग घायल हुए है। यह सड़क हादसा सोमवार की सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी ।

जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी घायलों को उपचार दिया गया। वही शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है।