नंदादेवी मेले के दौरान उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी की ओर से आयोजित होगी फोटो प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया कि आगामी नंदा देवी महोत्सव के अवसर पर एक…

cropped miral 1

miral 1

अल्मोड़ा। उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया कि आगामी नंदा देवी महोत्सव के अवसर पर एक फोटो प्रतियोगिता की जाएगी जिसकी थीम केवल अल्मोड़ा के नंदा देवी महोत्सव पर आधारित होगी ।इस को 2 वर्गो में बांटा गया है 1 वर्ग जूनियर के लिए होगा जिस में कक्षा12 तक के छात्र छात्रायें अपने फोटो भेज सकते है और जिस की थीम है नंदा देवी मेला ओर डोला ।
यह जानकारी देते हुए संगठन के महेन्द्र सिंह मिराल ने कहा कि इस वर्ग में केवल 4 फ़ोटो ही स्वीकार की जाएंगी और इसका मात्र शुल्क 150 प्रति छात्र होगी। दूसरे वर्ग में कोई भी व्येक्ति अपनी फोटो समिलित कर सकता है जिसे दो भागों में विभाजित किया गया है पहला नंदा देवी मेला ओर दूसरा नंदा देवी डोला। ओर दोनो वर्गो में 4 फ़ोटो का शुल्क 250 होगा । प्रतियोगिता की जजिंग एवं निर्णायक श्री अनूप साह, थ्रीश कपूर और मन मोहन चौधरी द्वारा की जाएगी ओर साथ ही उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी फेसबुक के ग्रुप पेज उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा में जल्द ही प्रसारित कर दी जाएगी 6 सितम्बर को होने वाले सांकृतिक जुलूस के दिन एक फोटो वाक का भी आयोजन किया जाएगा जिस में फोटोग्राफी से संबंधित कोई भी व्यक्ति निशुल्क शामिल हो सकता है।बेठेक का संचालन महेंद्र मिराल द्वारा किया गया बेठेक में श्री थ्रीश कपूर, जयमित्र बिष्ट चेतन कपूर नंदन रावत ,देव, मोहमद रमीज़, सौरभ पांडेय, विभा बिष्ट, वैभव जोशी, ईशु चोधरी, विनोद भट्ट, धीरज रावत, नागेन्द्र गंगोला आदि लोग उपस्थित रहे।