Nainital-Nainital- कुमाऊँ विश्वविद्यालय में पीएच0डी0 प्रवेश के लिए हुए साक्षात्कार

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पीएच0डी0 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आज विभिन्न विषयों में अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा हर्मिटेज कैंपस, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में…

IMG 20220304 WA0006

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पीएच0डी0 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आज विभिन्न विषयों में अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा हर्मिटेज कैंपस, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान कुलपति प्रो एन के जोशी ने साक्षात्कार का निरीक्षण किया।

आज रसायन विज्ञान, वाणिज्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, जॉनलिज्म एंड मास कमयूनिकेशन, मैनेजमेंट, गणित, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान,संस्कृत तथा समाजशास्त्र विषयों के 398 परीक्षार्थियों की साक्षात्कार परीक्षा संपन्न हुई।

बताया गया कि साक्षात्कार परीक्षा में वाणिज्य संकाय के लिए परीक्षा में निदेशक डीआईसी प्रो संजय पंत निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी, रिटायर्ड प्रो. एल एस बिष्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन चन्द्र उपाध्याय तथा श्री नरेन्द्र ने सहयोग किया। प्रो. ए. बी.मेलकानी संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, प्रो.चित्रा पांडे,डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.महेश आर्या , डॉ.अनिता कुमारी तथा महेंद्र राणा इत्यादि ने सहयोग किया।

कला संकाय में परीक्षा के लिए संकायाध्यक्ष की भूमिका में प्रो. इन्दु रावत के साथ प्रो. वाडी,प्रो.संजय घिड़ियाल,प्रो.चंद्रकला रावत, प्रो. जया तिवारी ,प्रो.ज्योति जोशी,प्रो. दिव्या उपाध्याय, प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ.रीतेश साह, डॉ.रीना साह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, भगवत जोशी इत्यादि ने सहयोग किया। प्रबंध अध्यन में परीक्षा के लिए विभागाध्यक्ष प्रो.अमित जोशी, निदेशक भीमताल परिसर प्रो. पी. सी.कविद्द्याल, प्रो. एल.के.सिंह , डॉ.प्रदीप जोशी ने सहयोग किया। प्रो. एल. एम.जोशी परिसर निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल परीक्षा के सम्पन्न होने तक उपस्थित रहे।