Pharmacists begin protest against UPS
अल्मोड़ा:: NMOPS के आह्वान एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएसन उत्तराखंड व जनपद कार्यकारिणी के सहयोग से यूपीएस (UPS) के विरोध में बांह में काली पट्टी बांध विरोध कार्यक्रम शुरु हो गया है।
इस प्रदर्शन के तहत फार्मासिस्ट 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य स्थल पर विरोध करेंगे।
जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के सभी चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी सभी कार्यक्रमों में UPS के विरोध में भागीदारी की जायेगी जिसमें 15 सितंबर को NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होनी तय है। 26 सितंबर को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में UPS के खिलाफ प्रदर्शन कार्यक्रम होना है। जिसमें डिप्लोमा फार्मासिष्ट एसोसिएशन जनपद शाखा अल्मोड़ा भी सक्रिय रूप में प्रतिभाग करेगी।