Welcome to My Site

Content goes here...

इस दिन से शुरू होगी पीजी प्रवेश परीक्षा, यहां देख सकतें हैं पूरा शेड्यूल

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। जिसकी परीक्षा आगामी आठ जुलाई से 13 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे तक सीयूईटी के माध्यम से पीजी में प्रवेश दिया जाता था, लेकिन बीते वर्ष छात्रों को हुई परेशानी के बाद विवि ने विश्वविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि आठ जुलाई से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। छात्र विवि की अधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी देख सकते हैं। प्रवेश पत्र में भी परीक्षा तिथि दी गई है।

उन्होंने बताया आठ जुलाई को एलएलबी, एलएलएम, एमबीए समेत एमएससी व एमए के कुछ पाठ्यक्रमों की चार शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा होगी।9 जुलाई को रिमोट सेंसिंग, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान समेत 12 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा होगी। 10 से 13 जुलाई तक भी एमएससी व एमए के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।