shishu-mandir

इसे कहते हैं कांटे की टक्कर , बेतालघाट महाविद्यालय में एक वोट से जीत दर्ज कर निर्दलीय कविता बनी अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष पद को छोड़ सभी पदों पर छात्राओं का कब्जा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

बेतालघाट सहयोगी -शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट छात्र संगठन चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कविता जलाल विजयी रही| उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी देवेन्द्र सिंह को 1 वोट से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया | काँलेज में कुल पड़े 207 मतों में से देवेन्द्र सिंह को 101कविता जलाल को 102 मत मिले| 3 मत अवैध धोषित हुए व एक ने कोई नही का विकल्प को चुना |
वही सचिव पद के लिये कु दीपा ने कु पूजा को 19 मतों से पराजित कर दिया l जिसमे दीपा को 105 व पूजा को 86 मत प्राप्त हुए वही 15 अवैध व एक ने नोटा का प्रयोग किया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिये दीपा जोशी व रीता के बीच भी काँटे का मुकाबला देखने को मिला दीपा को 93 व रीता को 92 मत प्राप्त हुए व इस पद के लिये सबसे ज्यादा 22 अवैध मत पड़े | इससे पहले छात्रा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये थे मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी तरुण आर्या व प्राचार्य कमल जोशी द्वारा सभी जीते पदाधिकारियों को शपथ दिलाई निर्वाचन अधिकारी तरुण आर्या ने शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये प्रशासन का,आभार जताया| चुनाव प्रक्रिया में एसडीएम गौरव चटवाल, राजस्व विभाग से पटवारी भुवन जोशी थानाध्यक्ष रोहिताश सागर व मतगणना अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला, अधीर कुमार, भुवन चंद्र मठपाल, ममता अधिकारी आदि अधिकारी व पुलिस बल मौजूद था|

new-modern
gyan-vigyan