peyjal vyvastha mein sudhaar nahin to hoga aandolan: satwal
अल्मोड़ा, 11 जून 2020
जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार की मांग जोर पकड़ने लगी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के बाद युवा कांग्रेस के जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल ने पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है.
सतवाल ने पूर्व विस अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में गोविंद कुंजवाल ने लिए कई अहम जल परियोजना का निर्माण करवाया है. जिनसे क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल रहा है. लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इन परियोजनाओं के रख—रखाव एवं व्यवस्था में लगातार कोताही बरती जा रही है.
जागेश्वर विस अध्यक्ष ललित सतवाल ने कहा कि युवा कांग्रेस इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस जल परियोजना में सुधार हेतु क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को समर्थन देते हुए उग्र आंदोलन करेगी.