पेयजल लाईनों को आए दिन क्षतिग्रस्त कर रहे हैं वाहन, लोग नाराज

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा बाजार के नरसिंहबाड़ी मोहल्ले में बाजार में पार्क होने वाले वाहनों के कारण पेयजल लाइने आएदिन क्षतिग्रस्त हो रही हैं,नरसिंहबाड़ी एमपी हाउस के…

IMG 20190705 172035
IMG 20190705 172101

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा बाजार के नरसिंहबाड़ी मोहल्ले में बाजार में पार्क होने वाले वाहनों के कारण पेयजल लाइने आएदिन क्षतिग्रस्त हो रही हैं,नरसिंहबाड़ी एमपी हाउस के पास प्रतिदिन सैकड़ों वाहन मार्ग से गुजरते हैं जिस कारण पानी की लाइने आए दिन टूट रही हैं और लोगों को पानी नहीं मिल रहा है| स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका से जल्द इस मार्ग में रैंप बनाकर पेयजल लाइनों को सुरक्षित करने की मांग की है|ज्ञापन में दलीप सिंह, रवि वर्मा,चेतन बिष्ट, चन्द्र मोहन, लाल सिंह,रमेश लाल आदि के हस्ताक्षर हैं|

IMG 20190705 172035