पेयजल निगम कर्मियों ने सरकार के खिलाफ छेड़ा है आंदोलन तीन माह से नहीं मिला है वेतन

अल्मोड़ा। वेतन नहीं मिलने से उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी अपने महासंघ के आह्वान पर हड़ताल में हैं | हड़ताल से कार्यालय का कामधाम ठप हो गया…

IMG 20190109 WA0056
IMG 20190109 WA0059
photo -uttranews

अल्मोड़ा। वेतन नहीं मिलने से उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी अपने महासंघ के आह्वान पर हड़ताल में हैं | हड़ताल से कार्यालय का कामधाम ठप हो गया है |
कर्मचारिर्यों का कहना है कि तीन महीनों से वेतन व पेंशन के लाले पड़ने से आजिज कार्मिकों का बुधवार को भी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना—प्रदर्शन जारी रहा।

IMG 20190109 WA0056
Photo -uttranews

इस दौरान कार्मिकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नही हो जाती तब तक वह अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि वेतन एवं पेंशन का भुगतान न होने से कर्मिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिससे कर्मिकों में रोष व्याप्त है। कर्मिकों की मुख्य मांगों में शीघ्र लंबित वेतन व पेंशन का भुगतान करने, जल निगम व जन संस्थान का एकीकरण व राजकीयकरण करने, सरकार द्वारा पेंशन की गारंटी लेने की मांग शामिल थे |धरना-प्रदर्शन करने वालों में घनश्याम लोहनी, गणेश दत्त तिवारी, राहुल बिष्ट, सचिव नरेंद्र बिष्ट, पान सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, कुंदन बिष्ट, यतेंद्र लसपाल, अनुज फर्त्याल, डीएस रावत, दीप चंद्र, कुंदन अधिकारी, दीपक तिवारी, देवेंद्र राणा, हरीश सतवाल, गोविंद बिष्ट, रणजीत बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, दीपा जोशी, निर्मला रावत, सुनील दत्त, कैलाश कार्की, दया किशन सनवाल, जीवन चंद्र जोशी, आशोक भंडारी, ज्योति तिवारी, देवी दत्त जोशी, देवी दत्त भट्ट, हरीश सनवाल, दिनेश तिवारी, आलोक कुमार, प्रेम बिष्ट, मनौता देवी, गीता देवी आदि कर्मिक मौजूद थे।