अल्मोड़ा: बाड़ेछीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ पेट्रोलियम टैंकर अब भी घटनास्थल पर मौजूद है, जिससे लगातार तेल का रिसाव हो रहा है। इस रिसाव के कारण बाड़ेछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) हाई-रिस्क में आ गया है। कहा जा रहा है कि टैंकर से पेट्रोल तेल धीरे-धीरे अस्पताल की भूमि में समा रहा है, जिससे गंभीर खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि टैंकर में 10 हजार लीटर पेट्रोलियम तेल भरा हुआ था।
लाइट नहीं होगी चालू, क्षेत्र में हाई अलर्ट
हाइडिल विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जब तक टैंकर को पूरी तरह हटाया नहीं जाता, तब तक इलाके की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, क्योंकि ज़रा-सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बताया जा रहा है कि अगले एक हफ्ते तक क्षेत्र में खतरा बना रहेगा।
रिसाव वाले इलाके को भरा जाएगा मिट्टी से
तेल के रिसाव से ज़मीन दूषित हो रही है, जिसे सुरक्षित करने के लिए लिए मिट्टी से भरना पड़ेगा। प्रशासन और राहत टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात की गई है।
लोगों से प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने लोगों से घटना स्थल से दूर रहने और किसी भी तरह की ज्वलनशील गतिविधि न करने की अपील की है। सुरक्षा के दृष्टिगत, आसपास के इलाके को पहले ही खाली कराया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि टैंकर हटाने और रिसाव रोकने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।