दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि देशभर के राज्य सहमत हों तो पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र इसे जीएसटी में शामिल करना नहीं चाहते हैं। जीएसटी परिषद को एक दर निर्धारित करना है और एक बार जब वह मुझे दर बता देते हैं, तो हम इसे जीएसटी में शामिल करने पर निर्णय लेंगे।
बताते चलें कि जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक 18 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में होने वाली है। उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ बजट बाद बैठक में वित्त मंत्री ने यह आश्वासन दिया है।