पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने से भाजपा नेता गदगद, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष ने बताया सराहनीय फैसला

अल्मोड़ा-: पेट्रोल व डीजल की कीमतों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ढ़ाई -ढ़ाई रुपए की कमी किए जाने पर भाजपा नेता गदगद हैं, प्रदेश…

FB IMG 1533311085336
अल्मोड़ा-: पेट्रोल व डीजल की कीमतों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ढ़ाई -ढ़ाई रुपए की कमी किए जाने पर भाजपा नेता गदगद हैं, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बयान के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने भी केन्द्र व राज्य सरकार के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि सकरकार के इस कदम ने दिखा दिया कि भाजपा ज्वलंत मुद्दों के लिए हमेशा आगे रहती है| उन्होंने कहा कि तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हो रही बढोत्तरी का परिणाम है|उन्होंने इस प्रकरण पर विपक्ष के हंगामें पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पर आरोप लगाने वाले दलों को अपने सरकारों वाले राज्यों में खुद पहल करने की मांग करने की नसीहत दी है|