पेट्रो मूल्य वृद्वि ले डूबेगी भाजपा को , बोले कांग्रेस नेता रौतेला

अल्मोड़ा, 7 अक्टूबर 2021 कांग्रेस नेता पूरन रौतेला ने पेट्रो पदार्थो की मूल्य वृद्वि पर सरकार की तीखी आलोचना की है। यहां जारी बयान में…

BJP will drown due to increase in petro price, said Congress leader Rautela

अल्मोड़ा, 7 अक्टूबर 2021

कांग्रेस नेता पूरन रौतेला ने पेट्रो पदार्थो की मूल्य वृद्वि पर सरकार की तीखी आलोचना की है।


यहां जारी बयान में अल्मोड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने अपने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 2014 के बाद लगातार गैस सिलण्डर के दामो को आसमान पहुंचा दिया है। जहां 2014 में सिलिंडर का मूल्य वृद्धि 414 रूपये था वह आज 985 रूपये हुए हो गया हैं। कहा कि इससे गरीब और असहाय लोगों का जीना दूभर हो गया हैं। रौतेला ने कहा कि एक तो वैसे ही मध्यम वर्गीय व्यक्ति अपने रोजगार के लिये दर दर भटक रहा हैं,वही पेट्रो पदार्थो में की गयी मूल्य वृद्वि से उसे अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा हैं। कांग्रेस नेता रौतेला ने कहा कि जहां 2014 में एक लीटर पेट्रोल का दाम 70 रूपये था, वो आज 100 रूपये के पार पहुंच गया हैं। 2014 में 50 रूपये प्रति लीटर में बिकने वाला डीजल आज 90 रूपये प्रति लीटर के दाम में बिक रहा हैं। पूरे देश में सभी रोजमर्रा की सामग्री के भाव आसमान को छू रहें हैं। खाद्य सामग्री राशन सभी चीजों के दाम बढ़ गये है। रौतेला ने कहा कि इससे आम जनता को मुश्किलों का सामना कर दिन गुजरना पड़ रहा हैं और केंद्र सरकार को किसी की कोई चिंता नही हैं।


रौतेला ने बयान में कहा कि इससे साफ तौर पर पता चलता है कि गरीबों व मध्य वर्गीय जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आने पर भाजपा की सरकार आँख मूंद कर बैठी हैं। रौतेला ने कहा कि अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया हैं और इसके लिये जनता को जागना पड़ेगा और गूंगी बहरी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकना होगा।