persons arrested with unfairly gas refilling
हल्द्वानी, 18 अक्टूबर 2020
पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने रविवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। मौका पाकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसओ वनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया की
रविवार को मुखबिर की सुचना पर लाइन नम्बर-8 बिलाली मस्जिद के पास छापेमारी की गयी। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश जोशी को पुलिस ने मौके पर बुलाया।
छापेमारी में 5 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक फुट पम्प बरामद हुआ। इसके अलावा दूकान से एक किशोर भी पकड़ा गया।
आरोपी शावेज पुत्र कय्यूम निवासी सफदर का बगीचा थाना वनभुलपुरा छापेमारी की भनक लगते ही मोके से फरार हो गया।
एसओ सुशील कुमार ने बताया की आरोपी के विरुद्ध गैस की कालाबाजारी व अवैध भण्डारन के अपराध में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 व द्रवीकॄत पैट्रोलियम पदार्थ वितरण विनियमन-2000 का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त शावेज पूर्व में भी जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में एसआई कॄपाल सिंह, कांस्टेबल अमन दीप व मुकेश नेगी आदि मौजूद थे।