अल्मोड़ा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कार्मिकों ने तेज किया आंदोलन, बैठक कर बनाई रूपरेखा

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कार्मिकों ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की…

news

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कार्मिकों ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी के आहवान कर्मचारियों ने अल्मोड़ा के रैमजे इंटर कॉलेज में बैठक की। आंदोलन को तेज करने के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। अध्यक्षता गणेश भंडारी और संचालन राजू महरा ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कार्मिकों की एकता के चलते ही आज पांच राज्यों में फिर से पुरानी पेंशन बहाल हो पाई है। पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने से आंदोलन को एक नई ऊर्जा मिली है।

सभी ने एकमत होकर कहा कि अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यहाँ इस दौरान आंदोलन को तेज करने के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समन्वय समिति ब्लॉकों में कार्यक्रम कर कार्मिकों को आंदोलन से जोड़ेगी। बैठक को जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, पुष्कर भैसोड़ा, मनोज कुमार जोशी, बृजेश डसीला, महेंद्र गुसाई, जगदीश भंडारी, किशोर जोशी, राधा लसपाल, बसंत पांडे आदि ने संबोधित किया।