पिथौरागढ़। युवती को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान करने वाले आरोपित को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जनपद बागेश्वर से गिरफ्तार किया है।
विगत 5 मार्च को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी। उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे व्हाट्स एप से अश्लील वीडियो कॉल तथा अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। आरोपित का नंबर ब्लॉक करने के बाद भी वह नये नंबरों से मैसेज कर रहा है।