सीमांत जनपद में दराती से हमला कर शराबी युवक ने कर दी अपने ही भाई की हत्या

पिथौरागढ़। धारचूला जौलजीबी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार शराब पीने के बाद हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने…

news

पिथौरागढ़। धारचूला जौलजीबी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार शराब पीने के बाद हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई के सिर पर दराती मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नारायण सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं आरोपी हयात सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नारायण सिंह और हयात सिंह मजदूरी करते थे और काम के बाद दोनों ने साथ में शराब पी फिर वही पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद वे दोनों बाजार पहुंचे और वहां दोनों ने फिर से शराब पी और फिर से पुरानी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। बाद में कहासुनी हाथापाई पर उतर आई और हयात ने नारायण के सिर पर दराती से हमला कर दिया।