मुनस्यारी में पहाड़ी से गिरा युवक, मौत

पिथौरागढ़। मुनस्यारी क्षेत्र में एक युवक की खाई में गिर मौत हो गई। सोमवार और रविवार की मध्य रात्रि को गोकुल सिंह मर्तोलिया पुत्र गंगा…

IMG 20220905 210029

पिथौरागढ़। मुनस्यारी क्षेत्र में एक युवक की खाई में गिर मौत हो गई। सोमवार और रविवार की मध्य रात्रि को गोकुल सिंह मर्तोलिया पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम सूरिंग मुनस्यारी, थाना मुनस्यारी में फोन कर सूचना दी कि उनका साला सचिन फर्सवाण उम्र 29 वर्ष’ पुत्र गंगा सिंह, निवासी मल्ला घोरपट्टा थाना मुनस्यारी गुमशुदा है। जो शायद शराब के नशे में सुरिंग से नीचे चट्टानों में गिर सकता है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष मुनस्यारी मुनव्वर हुसैन टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और खाई में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें सचिन फर्सवाण का शव करीब 110 मीटर नीचे गहरी खाई से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को उसके परिजनों व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला। सोमवार सुबह पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया।