Breaking- अल्मोड़ा में कमरे में रस्सी पर लटका मिला अधेड़ , जांच शुरू

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है जिसके अनुसार नगर के चौसार मोहल्ले में किराए के एक कमरे में ही अधेड़ ने फांसी…

IMG 20220726 WA0000

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है जिसके अनुसार नगर के चौसार मोहल्ले में किराए के एक कमरे में ही अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पंचायतनाम भर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के गधोली ग्राम पंचायत निवासी 44 वर्षीय पप्पू राम पुत्र रणजीत यहां नगर के चौसार मोहल्ले में किराए के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन बीते रविवार देर शाम पप्पू ने कमरे के अंदर ही अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

बताया गया कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। उसकी पत्नी और बच्चे भी बाहर गए हुए थे। दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी और बच्चों के पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मकान मालिक ओर परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया। एसएसआई सतीष चंद्र कापड़ी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।