Bageshwar। वन्य जीव-जन्तु की तस्करी एवं ब्रिकी आदि प्रतिबंधित कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज एस.ओ.जी. पुलिस टीम बागेश्वर की सूचना पर थाना कपकोट द्वारा पोथिंग तिराहा पर एक व्यक्ति प्रवीन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी काफलीकमेडा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को 230 ग्राम भालू की 02 पित्तियां एवं 23 ग्राम कस्तूरी (अनुमानित लागत 15,00000 पन्द्रह लाख) बरामद कर, गिरफ्तार किया गया।
Bageshwar— कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए दूसरा ड्राई रन कल
इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया। टीम में उ.नि. कुन्दन सिंह रौतेला (एस.ओ.जी. प्रभारी), उ.नि. सुष्मिता राना थाना कपकोट, कानि, बसन्त पंत एस.ओ.जी., कांस्टेबल चन्दन राम कोहली एस.ओ.जी., कांस्टेबल राजेश भट्ट एस.ओ.जी, कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी एस.ओ.जी., कांस्टेबल गिरीश बजेली एस.ओ.जी., कांस्टेबल शंकर राम थाना कपकोट, कानि. कुन्दन सिंह थाना कपकोट शामिल थे।