नैनीताल। मुखानी पुलिस (mukhani) ने वाहन चेकिंग के दौरान आज भाखड़ा पुल से एक व्यक्ति के कब्जे से 3.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जानकारी के अनुसार अभियुक्त अर्जुन गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोश्वू निवासी ग्राम कुर्सियां लामाचौड़ थाना मुखानी, उम्र-21 वर्ष के पास से प्रतिबंधित प्रदार्थ की बरामदगी के बाद NDPS एक्ट के अंतर्गत केस पंजीकृत किया गया।
अवैध स्मैक (Smack) के साथ 3 युवक गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई
अभियुक्त ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक (smack) कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने सह-अभियुक्त को धारा 29 NDPS act में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में पुलिस टीम में उ०नि० मंजु ज्याला, अरविंद चंदेल आदि शामिल रहे।