Pithoragarh- स्मैक के साथ पिथौरागढ़ के चार युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। नशे के सौदागरों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी टीम ने 17.8 ग्राम स्मैक के साथ 4…

IMG 20220506 WA0011

पिथौरागढ़। नशे के सौदागरों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी टीम ने 17.8 ग्राम स्मैक के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 मोटर साइकिल सीज की हैं।
शुक्रवार की सुबह एसओजी प्रभारी एसआई प्रकाश पाण्डे व चौकी घाट प्रभारी एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम घाट चौकी बैरियर पर चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान चम्पावत की ओर से आ रहे दो मोटर साइकिलों में सवार 4 युवक शाश्वत ओझा निवासी ओझा भवन बैंक रोड पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष चालक मोटर साइकिल बुलेट यूके 05टीए-3264, शुभम राज निवासी ग्राम बजेटी थाना पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष, गौरव कुमार टम्टा निवासी ग्राम लोधियागैर पो मेलडुंगरी पिथौरागढ़, हाल विण उम्र 22 वर्ष चालक बुलेट संख्या यूके 05टीए-3293 और अंकित सिंह निवासी जाखनी तिराहा पिथौरागढ़ उम्र 20 वर्ष, को रोककर चेक किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी शाश्वत ओझा के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.8 ग्राम, शुभम राज के हैल्मेट से लगभग 5.5 ग्राम, गौरव कुमार टम्टा के हैल्मेट से लगभग 3.9 ग्राम व अंकित सिंह के हैल्मेट से 2.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया

आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी टैक्सी नंबर की मोटरसाइकिलें दि 360 हिल राइडर गैलेक्सी पिथौरागढ़ से बीते बुधवार को किराए पर लेकर गए थे और स्मैक को नानकमत्ता से पिथौरागढ़ में बेचने के लिये ला रहे थे। पुलिस ने दोनों मोटर साइकिलों को सीज कर कब्जे में लिया। आरोपितों से स्मैक के सौदागरों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।