बागेश्वर। अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी नशा अपनी जड़ें फैलाने लगा है। बागेश्वर के झिरौली थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से एक बुलेरो टैक्सी गाड़ी को भी सीज किया गया है।
दरअसल पुलिस ने चैकिंग के दौरान 351 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनूप नगर सोनीपत हरियाणा का है रहने वाला बताया जा रहा है। मामले को लेकर झिरौली थाने में 8/20NDPS एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया गया है।