Uttarakhand- यहां चरस के साथ दो युवा गिरफ्तार

पिथौरागढ़। नशे के सौदागरों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से…

Shimla SP arrested by NIA

पिथौरागढ़। नशे के सौदागरों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 115.5 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज कर दी है।

बीते बुधवार को संयुक्त पुलिस टीम ने चौकी घाट बैरियर पर अल्मोड़ा की तरफ से आ रही स्कूटी संख्या यूके 05ए-4821 रोककर चैक किया, जिसमें वाहन चालक आाष सिंह उम्र 23 वर्ष’पुत्र दान सिंह, तथा उसके साथ बैठे गौतम सिंह 30 र्वा पुत्र हरीश सिंह दोनों निवासी भाटकोट, थाना कोतवाली पिथौरागढ़ सवार थे। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो स्कूटी की गद्दी के अन्दर से एक पन्नी में चरस बरामद हुई। जिसका वजन 115.5 ग्राम निकला।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे इस चरस को दन्या, अल्मोड़ा से किसी राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लाये हैं जिसे वह जानते नहीं हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों युवाओं को चरस रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया है।