Uttarakhand- निवेश के नाम पर व्यापारियों से लाखों रुपए लिए, रामपुर से दबोचा

पिथौरागढ़। व्यापारियों के लगभग साढ़े 12 लाख रुपए लेकर फरार होने के आरोपी को पुलिस ने रामपुर, उप्र से गिरफ्तार किया है। इसी वर्ष 3…

IMG 20220902 WA0008

पिथौरागढ़। व्यापारियों के लगभग साढ़े 12 लाख रुपए लेकर फरार होने के आरोपी को पुलिस ने रामपुर, उप्र से गिरफ्तार किया है। इसी वर्ष 3 मई को पिथौरागढ़ के कुछ व्यापारियों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी थी। बताया कि इंडियन हेयर सैलून नाम से दुकान चलाने वाले अखलाख अहमद के पास उन लोगों ने निवेश के लिए 12, लाख 56 हजार रूपए जमा किये थे, लेकिन वह दुकान बंद करके कुछ समय से फरार है और कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में टीम ने पड़ताल शुरू की, जिसके बाद आरोपी अखलाख अहमद पुत्र महबूब सलमानी, निवासी वार्ड 2, टकाना पिथौरागढ़ तथा हाल रामपुर उत्तर प्रदेश को रामपुर में किराये के घर से गिरफ्तार कर लिया।