अल्मोड़ा— कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने पहाड़ में बढ़ती बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेरोजगारों की स्थाई नियुक्ति मिलने के सपने पर तुषारापात करने का आरोप लगाते हुए बेरोजगारों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है.
also see here
जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार का ढुलमुल रवैये से साफ है कि सरकार बेरोजगारों को स्थाई नियुक्ति देने की बजाय अपने लोगों को ठेकेदार के रूप में सेट करने की जुगत भिड़ा रही है.
see here
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में प्रथम प्राथमिकता बेरोजगारों को स्थाई नियुक्तियां दिए जाने की होनी चाहिए इसके बाद यह अधिकार स्थानीय एजेंसी पीआरडी या उपनल के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है ताकि स्थानीय बेरोजगारों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि नियुक्ति का ठेका यदि बाहरी व्यक्ति या ऐजेंसी को दिया तो कांग्रेस युवा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.