अल्मोड़ा: लमगड़ा बाजार में लंबे समय से जारी पेयजल संकट ने आखिरकार व्यापारियों और ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया। नाराज लोगों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने पानी की समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की और अवैध कनेक्शनों को जल संकट की बड़ी वजह बताया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन छेड़ देंगे। प्रदर्शन में हरीश कपकोटी, बालम कपकोटी, दीपक फर्याल, दीपक, देवेंद्र रौतेला, सोनू बिष्ट, प्रकाश पंत, राजेंद्र सिज़वाली, सचिन बोरा, अमित, योगेश, सूरज और मुकेश सहित कई लोग शामिल रहे। लोगों का कहना है कि जब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।