ढाबे पर खाना खा रहे थे लोग तभी तेज रफ्तार SUV ने रौंदा, हादसे का वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी जब एक तेज रफ्तार SUV ने रेस्टोरेंट में बैठे…

People were eating at a Dhaba when a high speed SUV ran over them, you will be shocked to see the video of the accident

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी जब एक तेज रफ्तार SUV ने रेस्टोरेंट में बैठे लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। यह घटना उसे समय हुई जब लोग आराम से बैठकर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कार अचानक से रेस्टोरेंट में आती है। लगातार हॉर्न बजाती है और रेस्टोरेंट के कपड़े से बने दीवार में अपनी हेडलाइट की रोशनी भी डालती है। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना का वीडियो 1:00 के आसपास का है। जब ग्राहक बोडेली स्थित एक छोटे से रेस्टोरेंट में बैठे थे। रेस्टोरेंट के भीतर प्लास्टिक की मेजें और हरे कपड़े से दीवारें बनी हुई थीं। फुटेज में दिखाई देता है कि एक ग्राहक, जो फोन पर बात कर रहा था और SUV के पास बैठा था, उसने चौकस तरीके से कार के रास्ते से खुद को हटा लिया और अपनी जान बचा ली लेकिन पास के मेज पर बैठे दो अन्य लोगों को कार ने कुचल दिया और गाड़ी की चपेट में वे दोनों आ गए।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यह घटना उसे समय की है जब लोग ढाबे पर खाना खाने में व्यस्त थे तब एक तेज रफ्तार कार बगल वाली सड़क से अचानक उनकी ओर आकर ढाबे को रौंदते हुए निकल गई। वहीं, इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद, कार चालक जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकला, वह आगे बढ़ता हुआ दिखता है।

अभी तक नहीं दर्ज हुई FIR

अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट के मालिकों ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में नहीं करवाई है क्योंकि रेस्टोरेंट बिना जरूरी परमिट के चलाया जा रहा था। वहीं जिन लोगों को चोटे आई हैं उनका कहना है कि वह मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्होंने भी पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।