पहाड़ी आर्मी संस्थापक बोले उत्तराखंडियत के नाम पर हरीश रावत को जनता ने किया है वोट

हल्द्वानी,21 फरवरी 2022 यूथ काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा है कि पहाड़ की जनता उत्तराखंडियत के नाम…

People voted for Harish Rawat in the name of Uttarakhandiyat

हल्द्वानी,21 फरवरी 2022

यूथ काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा है कि पहाड़ की जनता उत्तराखंडियत के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहती है।


यहां जारी बयान में रावत ने कहा कि पूर्व मुखनमंत्री हरीश रावत हर जन के नेता है और जनता उनकी बहुत उम्मीदें भरी निगाहों से देख रही है। कहा कि उनके पास समाज के हर वर्गो के लिए बहुत जनकल्याणकारी योजनाएं है और जिनको वह सरकार में आते ही क्रियान्वित करेंगे।


रावत ने कहा कि हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री देखना चाहता है वह एक ऐसे नेता है जिनके अंदर उत्तराखंड की संस्कृति, पकवान,अनाज, फल ,धरोहर, गाड़ गधेरे,मडुवा झुगुरा जीवंत रूप से बसा है। कहा कि वह ठेठ पहाड़ी नेता है जो पहाड़ के पहाड़ जैसी हर समस्या को जानते और समझते है आम व्यक्ति तक सीधे रूप से जुड़ाव रखते है यह कारण है कि प्रदेश में काग्रेस के पक्ष में हरीश रावत के नाम पर जनता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया और मुझे उम्मीद है हाईकमान भी इस बात को भली भाती जानता है।


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री देखना चाहती है इसका यह प्रत्यक्ष प्रमाण यह भी है कि विधानसभा चुनाव में एक तरफ काग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में किए गए
गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही रही थी तो दूसरी तरफ भाजपा पीएम मोदी के नाम से अपनी नैया पार लगाने की जुगत में लगी थी। कहा कि इसी कारण से चुनावी कैंपेन में बीजेपी के केंद्रीय नेताओ की जुबान पर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही रहे थे।