अल्मोड़ा: भारतीय स्टेट बैंक की रानीधारा शाखा में लंबे समय से खराब पड़े एटीएम को बदलने की मांग फिर से उठी है। एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द नई एटीएम मशीन लगाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दिसंबर 2023 और फिर दिसंबर 2024 में पत्र के माध्यम से इस एटीएम को बदलने की मांग की गई थी, जिस पर बैंक प्रबंधन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि खराब एटीएम के चलते उन्हें नकदी निकालने में भारी परेशानी हो रही है, और उन्हें दूसरे स्थानों पर जाकर लेन-देन करना पड़ रहा है। एडवोकेट पंत ने इसे बैंक की उपेक्षापूर्ण कार्यशैली करार देते हुए तत्काल नई एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग की है।
अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैंक प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।
photo -एडवोकेट कवीन्द्र पंत द्वारा उपलब्ध