गंजापन दूर करवाने के लिए कैंप में तेल लगवाने लगे लोग लेकिन फिर हुआ ऐसा हाल, मचा हड़कंप

संगरूर के माता काली देवी मंदिर में गंजापन दूर करने के लिए एक संस्था की ओर से कैंप लगाया गया था। इस दौरान सिर पर…

People started applying oil in the camp to get rid of baldness but then this happened

संगरूर के माता काली देवी मंदिर में गंजापन दूर करने के लिए एक संस्था की ओर से कैंप लगाया गया था। इस दौरान सिर पर तेल लगाने से करीब 20 लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। आंखों में सूजन दर्द से परेशान होकर लोग सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया।

अब बताया जा रहा है कि इस कैंप के लिए प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। एसडीएम चरनजोत सिंह वालिया का कहना है कि कैंप प्रबंधकों ने कोई मंजूरी नहीं ली थी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है और इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि गंजापन दूर करने के लिए शहर के माता काली देवी मंदिर में एक कैंप लगाया गया था। इसमें संगरूर के साथ-साथ बरनाला और मानसा जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग आए थे। सिर पर तेल लगाते ही लोगों की आंखों में परेशानी शुरू हो गई उनकी आंखें लाल हो गई और दर्द होने लगी इसके तुरंत बाद दर्द से पीड़ित लोग अस्पताल गए।

आपातकालीन कक्ष में लोगों की संख्या लगातार बढ़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का कहना है कि अब तक उनके पास 20 लोग इलाज करवाने आ चुके हैं। और उन्हें नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी गई है।.

इमरजेंसी में इलाज के लिए आए बृज मोहन, संजय, पिंकी, आलोक, संजीव कुमार, जसवीर सिंह, प्रदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, पूल कुमार, बिट्टू, राज और राजू ने बताया कि वे कैंप में पहुंचे थे, लेकिन कैंप में सिर पर लगे तेल के कारण उनकी आंखें लाल होने लगीं और तेज दर्द होने लगा और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल आना पड़ा।

इमरजेंसी में तैनात डॉ. गीतांशु ने बताया कि अब तक उनके पास 30 मरीज आ चुके हैं, जिन्होंने आंखों में दर्द की शिकायत की है।

Leave a Reply