शिक्षकों की नियुक्ति व सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी

अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2024- ताड़ीखेत विकासखंड के जीआईसी चौमूधार में शिक्षक तैनाती व काकड़ीघाट मटीला मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों के आंदोलन को…

uttra news

अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2024- ताड़ीखेत विकासखंड के जीआईसी चौमूधार में शिक्षक तैनाती व काकड़ीघाट मटीला मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों के आंदोलन को 4 दिन बीत गए हैं।

Screenshot 2024 0215 132101


लोगों का कहना है कि कि क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि जीआईसी चौमूधार में शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्य‌ नहीं होने से विद्यालय का अनुसाशन भी प्रभावित हो रहा है।
साथ ही कहा कि क्षेत्र के दो गांवों को आपस में जोड़ने वाला काकड़ीघाट-मटीला मोटर मार्ग बदहाल है, इसकी सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने कहा कि इन मांगों को लेकर पिछले 4 दिन से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं।