अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग,चलाया हस्ताक्षर अभियान

अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग

अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग

People came to protest against tunnel in Almora, started signature campaign(अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग)

अल्मोड़ा, 21 अगस्त 2020— अल्मोड़ा में प्रस्तावित टनल निर्माण कार्य के धरातल में उतरने से पूर्व ही विरोध होने लगा है। शुक्रवार को रानीधारा पोखरखाली एवं साईंबाबा मंदिर के समीप मुहल्लों के नागरिकों ने अल्मोड़ा में प्रस्तावित टन निर्माण के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है।

अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग

संबंधित क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि टनल के निर्माण के लिए बार-बार प्रशासन को ज्ञापन देते हैं। ​लेकिन इस मांग का पुरजोर विरोध किया जाएगा। सभी ने मांग की कि भविष्य में टनल निर्माण को बनाने के लिए डीपीआर की प्रक्रिया को यथाशीघ्र रोका जाना चाहिए।

अन्यथा टनल के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा हस्ताक्षर अभियान में सभासद त्रिपुरा सुंदरी वार्ड अल्मोड़ा विजय पांडे,पूर्व सभासद श्याम पांडे अजीत सिंह कार्की, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, प्रकाश बिष्ट, पूर्व छात्र संघ उपसचिव चंदन बहुगुणा, रजत मेहरा, दर्शन सिंह आदि इस अभियान के दौरान उपस्थित थे।(अल्मोड़ा में टनल के विरोध में आए लोग)

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw