योग शिविर में पहुंच रहे हैं हर वर्ग के लोग

अल्मोड़ा। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में चल रहे योग शिविर में हर वर्ग के लोग उमड़ रहे हैं। चौथे दिन योगपीठ के प्रदीप जोशी व…

yog na
yog na


अल्मोड़ा। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में चल रहे योग शिविर में हर वर्ग के लोग उमड़ रहे हैं। चौथे दिन योगपीठ के प्रदीप जोशी व वरिष्ठ शिक्षिका सुधा मनराल ने योग शिविर का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि योग हर वर्ष में लाभार्थियों के लिए फायदेमंद है। नियमित योग करने से लोग आजीवन निरोगी रह सकते हैं। योग प्रशिक्षक एवं प्रचारक खष्टी बसेड़ा ने बताया कि सुधा मनराल 78वर्ष की उम्र में भी नियमित योग कर लोगों के सामने एक मिशाल प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से नरसिंहवाड़ी में चल रहे शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।