दिल्ली के लोग देखते रहे तमाशा, दशहरा का मेला देखने गए दो भाइयों पर सारेआम किया गया चाकू से वार, एक की हुई मौत

यमुनापार के हर्ष विहार थाना इलाके से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां शनिवार शाम दशहरा का मेला देखने गए…

People of Delhi kept watching the spectacle, two brothers who had gone to see the Dussehra fair were stabbed in public, one died

यमुनापार के हर्ष विहार थाना इलाके से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां शनिवार शाम दशहरा का मेला देखने गए दो भाइयों पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे एक शख्स की मौत हो गई। इस घटना को हर कोई देख रहा था लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। यहां तक की किसी ने घायलों को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया मृतक की शिनाख्त अंकुर के तौर पर हुई है।

उसके भाई हिमांशु ने खुद घायल होने के बावजूद ई रिक्शा से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस ने रविवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।

मूलरूप से यूपी के शामली जिले के डिंडू खेड़ा के रहने वाले अंकुर अपने परिवार सहित प्रताप नगर के बी-ब्लॉक में रहते थे। उनके परिवार में पिता कृष्ण पाल मां सुनीता एक बहन और एक भाई हिमांशु है।

गाजियाबाद की एक संस्थान से आईटीआई करने के बाद उन्होंने हाल ही में नोएडा के कंपनी में नौकरी करने शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि देर शाम अंकुर और हिमांशु दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकले थे जब वह सबोली मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक भीड़ में तेजी से बाइक चलाने लगे।

तीनों बाइक वाले ,दोनों भाइयों के बगल से तेजी से गुजरे तो उन्होंने तीनों को ध्यान से बाइक चलाने की नसीहत दी। इस पर तीनों भड़क गए और चाकू से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने अंकुर और हिमांशु पर ताबड़तोड़ हमला किया और फिर फरार हो गए।

घटना स्थल पर जबरस्त भीड़ थी। इसके बावजूद हमलावर दोनों भाइयों पर चाकू से हमला करते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठाई। हालत यह थे कि खुद घायल होने के बावजूद हिमांशु अपने भाई अंकुर को ई रिक्शा में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकुर के छाती, पेट और जांघ पर चाकू के कई वार किए गए।