Almora-आप प्रत्याशी ​अमित जोशी ने किया विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क,की वोट देने की अपील

अल्मोड़ा। विधानसभा अल्मोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी अमित जोशी ने पार्टी को एक मौका देने की अपील की है। अमित जोशी ने…

IMG 20220208 WA0002

अल्मोड़ा। विधानसभा अल्मोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी अमित जोशी ने पार्टी को एक मौका देने की अपील की है। अमित जोशी ने आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्तियाल और आप संरक्षक नंदन लाल शाह के नेतृत्व में आज आप कार्यकर्ताओं के साथ अल्मोड़ा विधानसभा के चिनाखान, मकेड़ी में घर घर जाकर जनसंपर्क किया व आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा विधानसभा के भैसियाछाना क्षेत्र के हरडा, नैनी, तरुला, न्योली, सल्लाभाटकोट, झींगल में व्यापक जनसंपर्क किया और अमित जोशी व आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

आप प्रत्याशी अमित जोशी ने जनता से अपील की कि इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से अपील करी की अल्मोड़ा को आईटी हब और टूरिस्ट हब बनाने के लिए आप अपना वोट झाड़ू को दें। आप प्रत्याशी अमित जोशी ने अच्छे स्कूल, अस्पताल और बेहतर रोजगार की व्यवस्था के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

इस मौके पर संरक्षक नंदन लाल शाह, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री जगमोहन फर्तियाल, अखिलेश टम्टा, प्रमोद बचखेती, प्रकाश कांडपाल, नवीन आर्या, प्रमोद बचखेती, संदीप नयाल, सौरभ पांडे, योगेंद्र अधिकारी, सागर, साहिल, सौरभ, मनीषा, गीता, रवीना, ललिता आदि कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।