अल्मोड़ा मल्ला महल परिसर में तहसील की वापसी के लिए तेज होगा आंदोलन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा तहसील कार्यालय को अल्मोड़ा बाजार स्थित मल्ला महल परिसर से पुनः संचालित करने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को विभिन्न संगठनों…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा तहसील कार्यालय को अल्मोड़ा बाजार स्थित मल्ला महल परिसर से पुनः संचालित करने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को लेकर नगर पालिका सभागार में बैठक की। सभी ने एकमत होकर कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 21 दिसंबर को गांधी पार्क चौघानपाटा के समीप दो घंटे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान कहा गया कि जिला प्रशासन जनता की मांग की अनदेखी कर रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। कहा कि सात किमी दूर पांडेखाला स्थित कलक्ट्रेट पहुंचने में लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही है। निर्णय लिया कि अब क्रमिक अनशन, चक्का जाम, बाजार बंद नगर में आ रहे मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।