गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों ने मतदान में ​बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा: हवालबाग ब्लाक के बर्शिमी में 77 फीसदी हुआ मतदान: युवाओं में दिखा उत्साह

गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों ने मतदान में ​बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा: हवालबाग ब्लाक के बर्शिमी में 77 फीसदी हुआ मतदान: युवाओं में दिखा उत्साह

bar 1 1
bar 2 2

अल्मोड़ा। लोकतंत्र की छोटी सरकार के लिए शनिवार को प्रथम चरण में ​जनपद के चार विकासखंडो हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा व धौलादेवी में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। मतदान में महिलाओं व युवाओं ने खासी रूचि दिखाई और पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवक—युवतियां भी वोटिंग करने के लिए काफी उत्साहित नजर आये।
हवालबाग ब्लाक के ग्राम बर्शिमी में 77.07 फीसदी मतदान हुआ। गांव के प्राइमरी स्कूल में बने बूथ में कुल 746 मतदाताओं में से 575 ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 291 पुरुष व 284 महिलाएं सम्मिलित रही। 8 बजे से मतदान प्र​क्रिया शुरू हुई। सुबह से ही वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारे देखने को मिली। बर्शिमी गांव में ग्राम प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत के लिए वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया गया। मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि के बाहर जगह—जगह बैठे प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए लुभाते नजर आये। बता दे कि चौसली—बर्शिमी क्षेत्र पंचायत से कुल 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है जबकि सदस्य जिला पंचायत के लिए 4 प्रत्याशी इस बार अपना भाग्य आजमा रहे है। देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशी अपनी—अपनी जीत का दावा करते नजर आये।

bar 3