Congress में बड़े पदों पर रहे लोग ही पार्टी को कर रहे कमजोर- बोले पीसीसी सचिव सती

Only people holding high positions in Congress are weakening the party अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस (Congress)कमेटी के महासचिव व पूर्व दर्ज़ा राज्य…

Screenshot 2022 0321 191711

Only people holding high positions in Congress are weakening the party

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस (Congress)कमेटी के महासचिव व पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने वर्तमान में केवल संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने को प्राथमिकता में रखने की जरूरत जताई है।


जारी बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार नेताओं की आपसी बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी का आम कार्यकर्ता बहुत ही आहत हैं। सती ने कहा कि जब कि वर्तमान समय चिन्तन व मनन करने का है जनादेश को स्वीकार करते हुए भविष्य की रणनीति पर मन्थन करने का है।

सती ने कहा कि” कांग्रेस पार्टी की बदौलत जो लोग बड़े बड़े पदों में रहे वे ही लोग आज कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जिससे भविष्य के सपने देखने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।”।


उन्होंने कहा कि”आज कांग्रेस पार्टी के कमजोर होने से प्रदेश व देश कमजोर हो रहा है अगर देश को मजबूत करना है तो कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना पड़ेगा। इसके लिए आपसी गुटबाजी भी खत्म करनी होगी ।”

Congress
केवल सती पीसीसी सचिव

उन्होंने कहा कि Congress पार्टी के हाईकमान को भी सोचसमझकर ही प्रदेश कांग्रेस पार्टी में जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।