दुनिया में और कही भी दूसरा केदार नाथ धाम नहीं हो सकता , दिल्ली में केदारनाथ धाम में हो रहे विवाद बोले सीएम बोले

देश के प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में भगवान शिव लिंग रूप में विराजमान हैं। जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में…

People got relief after monsoon rain, know what will be the weather condition in Uttarakhand for 4 days

देश के प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में भगवान शिव लिंग रूप में विराजमान हैं। जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।

लेकिन उत्तराखंड में विराजमान केदार बाबा के नाम से दिल्ली में बन रहे मंदिर को लेकर इन दिनों बाबा विवादों में घिरे हुए हैं, जिस पर धाम वासियों में काफी रोष व्याप्त है। इसी बीच राज्य सरकार ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। CM धामी ने बीकेटीसी अध्यक्ष को दिए जरूरी दिशा-निर्देश इस विवाद के चलते मुख्यमंत्री धामी ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली में केदार बाबा को लेकर धाम के पुरोहित व अन्य धाम वासियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें अब राज्य सरकार भी एक्टिव मोड पर आ चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विवाद में हस्तक्षेप करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा केदार सबकी आस्था के प्रतीक हैं।

दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि केदारनाथ बाबा के नाम का मंदिर अन्य स्थान पर बनने से धाम की महिमा कम नहीं होगी। लेकिन इस मंदिर के साथ लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए मैंने बीकेटीसी से संबंधित लोगों से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। वहीं, इस मामले में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि सीएम धामी के दिशा-निर्देश के बाद कानूनी सलाह ली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी केदारनाथ बाबा के नाम या प्रतिमा का दुरुपयोग करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।