अल्मोड़ा में शिखर-जाखनदेवी मार्ग की दुर्दशा पर फूटा लोगों का गुस्सा,लगाया जाम

जाखनदेवी से शिखर तक सीवर लाईन के काम के कारण बदहाल हालत में पहुंचे मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के…

people-got-angry-over-the-plight-of-shikhar-jakhandevi-road-in-almora-imposed-jam

जाखनदेवी से शिखर तक सीवर लाईन के काम के कारण बदहाल हालत में पहुंचे मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ लोग आक्रोशित होने लगे है। आज लोगों ने विनय किरौला,आदित्य पाण्डे और ​विनोद तिवारी के नेतृत्व में बख्शीखोला में जाम लगाया।


जाम लगा रहे लोगों ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाखनदेवी सड़क मार्ग अल्मोड़ा की सड़क व्यवस्था का एक मुख्य मार्ग है और इसकी हालत पिछले तीन माह से खराब है। निर्माण करा रही ठेकेदार और ऐजेंसी की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति जान चली गई है लेकिन शासन प्रशासन ने इससे कोई सबक नही लिया और आज भी सड़क की हालत दयनीय है। बारिश के बाद सड़क चलने लायक नही होती है,कई लोग इससे फिसलकर चोटिल हो चुके तो वही दुपहिया और चार पहिया वाहन भी रपट रहे है।


वक्ताओं ने कहा एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की जान जाने के बाद जिला प्रशासन ने एक महीने में इस सड़क का सुधारीकरण कार्य करने की बात कही थी लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।


इधर सड़क में जाम लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क के सुधारीकरण का लिखित आश्वासन की मांग को लेकर डटे रहे। जिला अधिकारी के निर्वाचन की एक जरूरी बैठक में उपस्थिति के कारण मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप मे तहसीलदार के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता व लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों से वार्ता की। वार्ता में लोग लिखित आश्वासन पर अड़े रहे। काफी जद्दोजहद के बाद पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार वर्मा ने एक कागज में सीवर लाइन का बचा हुआ काम शुरू काने और 10दिनो में इसे पूरा करने का एक कागज मे लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोगों ने जाम खोला।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि सीवर लाइन का बचा हुआ कार्य शुरू करने के बाद अगले दस दिन में इसको पूरा करने के बाद सड़क को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस पर विनय किरौला ने कहा कि जल्द ही आचार-सहिंता लगने वाली है तो ऐसे मे कैसे टेंडर निकाले जाएंगे तो अधिकारियों ने कहा कि का हवाला देते हुए कहा गया कि अचार-सहिता के बाद लो0नी0वी0 द्वारा टेंडर कैसे किये जायेंगे,इस बात पर उपजिलाधिकारी अल्मोडा,तहसीलदार की दूरभाष में जिलाधिकारी से हुई वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियो को आश्वस्त किया गया है कि स्पेशल अनुमति देते हुए इस सड़क मार्ग में टेंडर लगा कर कार्य किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में सौरभ जोशी,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील शाह,जिला व्यापार व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,महासचिव वकुल शाह,जिला मंत्री भैरव गोस्वामी,कमल जोशी,नरेंद्र लाल साह देवेंद्र सिंह मेहता,रोशन सिंह,अंकित आर्य,ललित जोशी,दीवान सिंह,मुजीब खान,दीपक कांडपाल,डॉ रमेश पाण्डे ‘राजन’,भुवन जोशी,प्रवीण सिंह बिष्ट,दिनेश चंद्र मठपाल,विशाल वर्मा,प्रकाश जोशी,मनोहर सिंह नेगी,पंकज पंत,दीवान गोनी,अनिल अग्रवाल, भुवन जोशी,ललित जोशी,कमल बिष्ट,कन्नू तिवारी,मो0 नासिर,बलवंत सिंह रावत,महेंद्र रावत,कुंदन चम्याल,भुवन जोशी,अनुज तिवारी,कमल जोशी,चंद्र शेखर लोहनी,कृष्ण मुरारी अग्रवाल,बसंत बल्लभ पाटनी,अर्जुन बिष्ट,परितोष जोशी,​गिरीश गोस्वामी,शरद लाल साह आदि लोग शामिल रहे।