Uttarakhand- अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए आज फिर सड़कों पर उतरे लोग

ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए आज फिर लोग सड़कों पर उतर आए। दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच…

news

ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए आज फिर लोग सड़कों पर उतर आए। दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर वनंतरा रिजार्ट जा रही तिरंगा यात्रा को पुलिस ने आज बैराज पुल पर रोक लिया। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई।

प्रदर्शनकारी लगातार वनंतरा रिजार्ट जाने की जिद करने लगे और मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। इस दौरान रैली की अगुवाई कर रहे जितेंद्र पाल सिंह पाटी और संयोजक नरेंद्र शर्मा के साथ ही प्रदर्शकारियों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई। जबकि महिला प्रदर्शकारियों ने वनतंरा रिजॉर्ट जाने से रोकने पर चीला शक्ति नहर में कूदने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

इस दौरान सभी ने एकस्वर में कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता उनकी लड़ाई जारी रहेगी।