Almora- सरकारी भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच को लेकर अल्मोडा में युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए धांधली का विरोध और तेज होता जा रहा है। आज अल्मोडा शहर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग…

IMG 20220906 WA0002 1

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए धांधली का विरोध और तेज होता जा रहा है। आज अल्मोडा शहर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती विवाद और उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों के विरोध में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। सैकड़ों युवाओं ने नगर में जनआक्रोश रैली निकालते हुए मामलों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई।

अल्मोड़ा चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में हुए प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने एकस्वर में कहा कि उत्तराखंड सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता करनी चाहिए और विवादों की उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए। कहा कि उत्तराखंड को नेताओं और अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

मौके पर मंच सयोंजक विनय किरौला,अजय जोशी,पंकज रौतेला,मनोज भट्ट,श्याम कनवाल, गोविंद कनवाल,मयंक पंत,निरंजन पांडे, मनोज लटवाल,राजेन्द्र लटवाल,विनोद चंद्र तिवारी,मोहन सिंह बिष्ट,राहुल कनवाल,जगदीश राम,दिविया जोशी,गंगा नेगी,गौरव पांडेय,मनीष भाकुनी,गजेंद्र कनवाल, राकेश पिलख्वाल, कमलेश भंडारी,ऋतु बोरा,ज्योति चंद,डॉ जी0 सी0 दुर्गापाल,पूर्व प्रधानाचार्य जी0सी0 जोशी,हितेश,अभिषेक भाटिया,हेम पांडेय,दीपक पंत,विनीत बिष्ट,भय्यू बिष्ट सहित अनेक युवा मौजूद थे।