उत्तर प्रदेश। इन दिनों उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक दलों की रैलियां आयोजित हो रही है। इसी बीच आज भारतीय जनता पार्टी की एक रैली में उपस्थित युवाओं ने रक्षामंत्री मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में रोजगार की मांग उठाना शुरू कर दिया। इस घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया।
बताते चलें कि गोंडा जिले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे उसी बीच रैली से कुछ युवा सेना में भर्ती को लेकर ‘सेना भर्ती शुरू करो’ के नारे लगाने लगे। विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने की कोशिश करते हुए राजनाथ सिंह कहते नजर आए ‘चिंता मत करो, होगी… होगी।’