बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में बाहर से आने वालों की हो कोरोना जांच

बागेश्वर। प्रांतीय नगर व्यापार मंडल ने एसडीएम बागेश्वर के माध्यम से डीएम को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें उन्होंने कोरोना की बढ़ते मामलों को…

News

बागेश्वर। प्रांतीय नगर व्यापार मंडल ने एसडीएम बागेश्वर के माध्यम से डीएम को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें उन्होंने कोरोना की बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी बाहर से आने वाले नागरिकों की बोर्डर पर कोरोना जांच करने व उन्हें 15 दिन के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा निगरानी में रखने की मांग की है।

ज्ञापन में मेले की अवधि 10 दिन के बजाए कम करने, असामाजिक तत्वों को मेला अवधि तक जिला बदर करने, बाहर के आने वाले व्यापारियों का सत्यापन सही तरह से करने, उत्तरायणी मेले में बाहरी व्यापारियों को दुकानें किराए पर देने से दो दिन पहले स्थानीय व्यापारियों के लिए दुकानें लेने का मौका देने, स्थानीय व्यापारियों के लिए दुकानों का किराया भी न्यूतम करने आदि मांगों को भी रखा गया है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष हेम जोशी, इंदू चौधरी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, सह सचिव राहुल साह, कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की व रमेश सिंह दानू मौजूद रहे।