इस क्षेत्र में निकाय चुनाव का लोगों ने किया बहिष्कार, 400 वोटों में से पड़ा सिर्फ एक वोट

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर है तो वहीं…

People boycotted the municipal elections in this area, only one vote was cast out of 400 votes

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर है तो वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां पर इसका बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला देहरादून नगर निगम के केसर वाला क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर 400 करीब वोटर है, लेकिन दोपहर बाद तक भी यहां पर सिर्फ एक ही वोट पड़ा।

देहरादून मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 400 मतदाता है, लेकिन सुबह से केवल एक ही व्यक्ति ने वोट डाला है। स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि केसर वाला क्षेत्र की जनता बेहद नाराज है। इसीलिए उन लोगों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है।

दीपू कोठारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के मर्जी के बिना केसर वाला को देहरादून नगर निगम में जोड़ा गया है। वहीं नगर निगम के शामिल होने के बाद केसर वाला को कोई सुविधा भी नहीं मिली। क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की लंबे समय से मांग है, लेकिन अब तक कोई नगर निगम का व्यक्ति यहां देखने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि वैसे भी यह ग्रामीण क्षेत्र है। इसे नगर निगम में जोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी। इसके अलावा दूसरा विषय केसर वाला क्षेत्र के अंदरूनी इलाके से होकर जाने वाली सड़क है, जो की कैंट एरिया में पड़ती है. स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि पिछले चुनाव में जब यहां पर बड़े-बडे़ नेताओं ने चक्कर लाए तो उन्होंने वादा किया था कि इस सड़क को पक्का बनाया जाएगा, लेकिन अब तक नहीं बनाया गया।

Leave a Reply