ट्रेन में 60 साल के बुजुर्ग के साथ लोगों ने की मारपीट, बीफ ले जाने का था संदेह,वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह पर एक बुजुर्ग को उनके सहयात्रियों ने जमकर पीटा।…

People beat up a 60-year-old man in a train, suspected of carrying beef, video went viral

महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बीफ ले जाने के संदेह पर एक बुजुर्ग को उनके सहयात्रियों ने जमकर पीटा। सरकारी रेलवे पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर अब यह घटना वायरल हो रही है और इसके बाद जीआरपी ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वीडियो में दर्जनों लोग दिखाई दे रहे हैं जो ट्रेन के अंदर एक बुजुर्ग को मार रहे हैं और उन्हें गालियां भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पीड़ित हाजी अशरफ मुंयार जलगांव जिले के रहने वाले हैं और वह कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे लेकिन इसी बीच लोगों को यह संदेह हुआ कि वह बीफ लेकर जा रहे हैं और इसी संदेह इगतपुरी के पास ट्रेन में अन्य यात्रियों ने उन पर हमला कर दिया।

जीआरपी ने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया और पीड़ित की पहचान की। इस हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।”