कॉलर टयून पर लोग लगा रहे रामधुन

अयोध्या राम मंदिर की स्थापना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इन दिनों हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर…

n57492331017054715479008db4473d31d54958aaca8a5e9e19366dda979800c1f0c6c8d94b1ac1fd83dbd8

अयोध्या राम मंदिर की स्थापना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इन दिनों हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर श्री राम भगवान की आरती व भजन ट्रेंड पर चल रहें हैं। यदि आप भी श्री राम भगवान की आरती को अपनी कॉलर ट्यून बनाना है चाहते हैं, तो एयरटेल, जियो, और वी आई , यूजर्स है तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर अपनी कॉलर ट्यून बना सकतें हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ फ्री में कॉलर ट्यून ऑफर करती हैं।

यदि आप एयरटेल यूजर है तो अपने स्मार्टफोन पर wynk ऐप डाउनलोड करें। जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। एप में आपको हेलो ट्यून कॉर्नर में मिलेगा। यहां आप श्री राम जी की आरती को सर्च करें और अपनी पसंदीदा आरती तो कॉलर ट्यून सेट करें। जिसके बाद आपको एक कंफर्म मैसेज रिसीव होगा। ट्यून को केवल 30 दिनों के लिए ही सेट कर सकते हैं। 30 दिन के बाद आप इसे रिन्यू भी कर सकतें है।

जियो यूजर्स सबसे पहले अपने फोन पर myjio एप को डाउनलोड करे। जिसके बाद ट्रेंडिग नाउ सेक्शन में जाकर जियो ट्यून का ऑप्शन देखें। यहां आप राम भगवान का भजन सर्च कर ट्यून सेट कर सकतें है। वही फीचर फोन यूजर्स 56789 अपने जियो नंबर से डायल करके पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट कर सकतें हैं।

वही vi यूजर्स वोडाफोन आइडिया vi एप में कॉलर ट्यून टैब पर जाएं। जिसके बाद दिए गए कैटलॉग में से अपने पसंदीदा आरती को कॉलर ट्यून सेट करें। जिसके बाद आपको कंफर्म का मैसेज आएगा।