वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने अफसरों को दिए निर्देश

वन भूमि हस्तांतरण

वन भूमि हस्तांतरण

Pending cases of forest land transfer should be resolved soon, वन भूमि हस्तांतरण

बागेश्वर, 27 अगस्त 2020 प्रदेश में वन भूमि हस्तान्तरण के लंबित प्रकरणों को अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शीघ्र निस्तारण करें, ताकि कोई भी योजना वन भूमि हस्तान्तरण से लंबित न रहें.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आनन्द वर्द्धन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं प्रभागीय वनाधिकारियों आवश्यक दिशा—निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तान्तरण के तहत 2015 से आनलाईन प्रक्रिया शुरू की गयी हैं, जिसके तहत तीन स्तरों पर आनलाईन प्रक्रिया की जाती हैं तथा तीनों स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही संबंधित योजना का प्रस्ताव स्वीकार किया जाता हैं.

इसके लिए सभी अधिकारी आनलाईन प्रक्रिया हेतु जारी गाइडलाइन एवं दिशा—निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि जिन प्रस्तावों पर संयुक्त निरीक्षण/सर्वे किया जाना हैं उन पर संबंधित उपजिलाधिकारी, वन विभाग तथा संबंधित कार्यदायी संस्था के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए उसकी अनुपालन आंख्या तत्काल उपलब्ध करायी जाय.

प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन ने कहा कि जनपदों में जिन महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए प्रस्ताव उपलब्ध हुए हैं उन पर प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिष्चित करें, इसके लिए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में माॅनिटरिंग भी करें. (वन भूमि हस्तांतरण)

बागेश्वर जिले की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि जनपद में वन भूमि हस्तान्तरण के विभिन्न विभागों के 149 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 144 को आनलाईन किया गया हैं तथा 76 प्रस्तावों पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं.

जिलाधिकरी ने बताया कि 17 प्रस्ताव नोडल स्तर पर लंबित हैं तथा 36 प्रस्तावों पर कार्यवाही गतिमान हैं। उन्होने अवगत कराया कि 3 प्रस्ताव सीए लैंड के कारण लंबित हैं, जिसके लिए जनपद में लैंड बैंक बना दिया गया हैं जिस पर जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.(वन भूमि हस्तांतरण)

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बीएस साही, एसडीएम कांडा योगेन्द्र सिंह, पुलिस उपधीक्षक महेश जोशी, ईई लोनिवि केके तिलारा, कपकोट संजय पांडे, पीएमजीएसवाई राजेन्द्र प्रसाद, कपकोट अनिल कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी सहित संबंधित आधिकारी मौजूद थे. (वन भूमि हस्तांतरण)