अल्मोड़ा के इस विकासखंड में लगेगा पीरूल से पावर जनरेशन प्लांट, विभागीय अधिकारियों की अंतिम कसरत शुरू

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
syahidevi 2
photo-uttranews
Screenshot-5

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी पीरूल से विद्युत उत्पादन के प्लांट की निर्माण के लिए सामग्री एकत्र करने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है इसके लिए उरेडा विभाग अल्मोड़ा की निगरानी में ग्राम पंचायत मटेरा आधार द्वारा मटेरा के राजस्व ग्राम आधार माफी में 50 किलो वाट का चीड़ की पत्तियों से पावर जेनरेशन का प्लांट लगाए जाना प्रस्तावित है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उरेडा के परियोजना प्रबंधक गिरीश मेहरोत्रा एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त निरीक्षण भी पूर्व में किया जा चुका है ।
मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा ने खंड विकास अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को स्याही देवी शीतलाखेत और मटेला आधार की नजदीकी ग्राम एवं वन पंचायतों की महिला समूहों वन पंचायत के सरपंच एवं प्रधान जनों की एक संयुक्त बैठक के निर्देश दिए थे। इसी के क्रम में मगलवार को वन विभाग के विश्राम गृह सीतला खेत में । निकटवर्ती ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और सरपंच महिला मंगल दल के प्रतिनिधियों स्याहीदेवी विकास मंच के प्रतिनिधियों की एक संवाद चर्चा परिचर्चा बहुद्देश्यीय सहकारिता शीतलखेत के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी एवं वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा द्वारा विस्तार से अक्षय ऊर्जा तथा पीरूल एकत्रीकरण कर जंगलों को आग की विभीषिका से बचाने एवं महिला समूहों को रोजगार देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल द्वारा बताया गया कि पीरूल के ब्रिगेड कई ग्राम पंचायतों में महिला समूह द्वारा बनाए जा रहा है लेकिन विपणन की समस्या होने के कारण उचित मात्रा में महिला समूह द्वारा इसमें सहभागिता नहीं दी जा रही है यदि पावर जेनरेशन का यह प्लांट एक डेमो के रूप में विकास खंड हवालबाग की ग्राम पंचायत मटेला आधार में लगाई जाता है तो इससे केवल महिलाओं को या आसपास के बेरोजगार युवकों को न सिर्फ केवल रोजगार मिलेगा बल्कि बेमौसमी लगने वाली जंगल की आग को भी बचाया जा सकता है इस अवसर पर नयन पंत सरपंच संगठन अध्यक्ष विकासखंड हवालबाग ने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर विशेष चर्चा की और कहा कि 25 किलो वाट तक के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 25 लाख के ऋण का प्रावधान भी है बैठक में वक्ताओं ने अतीत में भी क्षेत्र के मज खाली और नौला में पे रूल एकत्र कर ने की भी जानकारी दी जो सफल नहीं हो पाई बताया इस अवसर पर स्याहीदेवी विकास मंच के गजेन्द्र पाठक, दिग्विजय सिंह बोरा, प्रधान ललित पंत वन पंचायत के सरपंच कैलाश गोस्वामी, गणेश पाठक, पंकज पाठक, पप्पू नेगी, हरीश बिष्ट, चंपा प्रधान मटेरा क्षेत्र पंचायत सदस्य शाही देवी विपिन पाठक गोविंद सिंह मेहरा पूर्ण सिंह नेगी दलीप सिंह बिष्ट कैलाश गोस्वामी तथा हीरा बल्लभ कांडपाल सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी विकासखंड के कर्मचारी आनंद सिंह बिष्ट, मनोज वर्मा, संतोष कुमार, अरविंद पांगती, गोपाल सिंह नेगी, दिनेश लाल शाह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिग्विजय सिंह वोहरा तथा संचालन खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल द्वारा किया गया

holy-ange-school
Joinsub_watsapp